Sulphur di oxide(सल्फर डाई आक्साइड)


Sulphur di oxide in hindi

Sulphur DIE Oxide सल्फर डाई ऑक्साइड


सल्फर डाई आक्साइड (sulphur di-oxide) और Ammonia Gas highschool के board के exam के दृष्टि से most important topics में से हैं।



रासायनिक सूत्र(chemical formula)-

SO2

बनाने की विधि
(Method to make)-

SO2 गैस बनाने की कई विधियाँ हैं जिनमें से प्रमुख नीचे दिया गया है।

1-कापर(Cu) को सल्फ्यूरिक अम्ल(H2SO4) के साथ गर्म करने पर SO2 गैस प्राप्त होती है।

Cu+2H2SO4 → CuSO4+2H2O+SO2

2-सल्फर(S) को जलाने पर SO2 गैस प्राप्त होती है।

S+O2 → SO2

गुण ( It's properties)-

1-यह भीगे हुए रंगीन फूलों(flowers) को रंगहीन कर देती है। इस अभिक्रिया को विरंजन अभिक्रिया कहते हैं।

SO2+2H2 → H2SO4+2[H]

2-SO2 पोटैशियम परमैगनेट के जलीय विलयन को रंगहीन कर देती है।

2KMnO4 + 5SO4 + 2H2O → K2SO4 + 2MnSO4 + 2H2SO4

3-यह पोटैशियम डाईक्रोमेट(K2Cr2O7) के अम्लीय विलयन को हरा(green) कर देती है।

K2Cr2O7 + H2SO4 + 3SO2 → K2SO4 + Cr2(SO4)3 + H2O

4-यह क्षारों से अभिक्रिया करके सल्फाइट या बाईसल्फाइट यौगिक बनाती है।

Eg

a- Ca(OH)2 + SO2 → CaSO3 + H2O

b-NaOH + SO2 → NaHSO3

5-यह रंगहीन,तीक्ष्ण गंध वाली तथा जल में घुलनशील gas है। etc.

उपयोग (It's use)-

1-H2SO4 बनाने में।

2-रेशम(silks) और ऊन (wool) बनाने में।

3-खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने में।

4-चीनी(sugar) को शुद्ध करने में।

5-कीटाणुनाशक के रूप में।

6यह जल के साथ अभिक्रिया करके H2SO3(हाइड्रोजन सल्फाइट) बनाती है। अम्लीय वर्षा में H2SO3 ही होता है।

H2O + SO2 → H2SO3


Tags-about sulphur di oxide in Hindi,about SO2 in Hindi,use of SO2,सल्फर डाई आक्साइड का उपयोग, formula of sulphur di oxide,sulpher di oxide ka upyoge,how to make sulpher di oxide,sulpher di oxide kaise banaye,highschool ka vigyan notes,class 10th science notes in Hindi,qualities of sulphur di oxide in Hindi,best Hindi blog for students,best blog for Indian students,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रकाश(Light notes in Hindi)

धातु का निष्कर्षण(Metallurgy in hindi)

पशु-पक्षियों के बारे में रोचक तथ्य(Animals amazing facts in hindi)